iran-seeks-settlement-of-agreement-in-vienna-talks
iran-seeks-settlement-of-agreement-in-vienna-talks

वियना वार्ता में समझौते का समाधान चाहता है ईरान

तेहरान, 22 मई (आईएएनएस)। ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि उनका देश 2015 के परमाणु समझौते को लेकर काफी गंभीर है। वह वियना वार्ता में एक मजबूत और स्थायी समझौता चाहते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि अमीर-अब्दुल्लाहियन ने यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल के साथ फोन पर बात करते हुए यह टिप्पणी की। बोरेल के डिप्टी एनरिक मोरा द्वारा तेहरान की पिछली यात्रा पर टिप्पणी करते हुए, ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच कुछ पहलुओं पर चर्चा हुई थी। आमिर-अब्दुल्लाहियन ने परमाणु मुद्दे को सुलझाने के लिए बोरेल और मोरा के दमदार प्रयासों की भी प्रशंसा की। वियना में राजनयिक प्रक्रिया के दौरान ईरान की प्रस्तावित पहल के बारे में बताते हुए बोरेल कहते हैं कि हमारी बातचीत जारी है। साथ ही साथ समाधानों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। बोरेल ने सफल परिणाम पर पहुंचने के संकेत भी दिए। जुलाई 2015 में हुए इस समझौते में अमेरिका समेत कई शक्तिशाली देश शामिल थे। इस समझौते के तहत ईरान के परमाणु विकास कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाकर बदले में उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में कुछ छूट दी जानी थी। मई 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अमेरिका को निकाल लिया और ईरान पर एकतरफा प्रतिबंध लगा दिए थे। --आईएएनएस पीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in