Indonesia plane crash: body parts found by investigative team, aircraft was missing on Saturday
Indonesia plane crash: body parts found by investigative team, aircraft was missing on Saturday

इंडोनेशिया विमान दुर्घटना : जांच दल को मिले बॉडी पार्ट्स, शनिवार को विमान हुआ था लापता

जकार्ता, 10 जनवरी (हि.स.)। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से शनिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना की खोजबीन कर रहे दल को रविवार सुबह जावा सागर में धातु के कुछ टुकड़े, मानव अवशेष और दो बैग मिले हैं। माना जा रहा है कि यह वही स्थान है जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। शनिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हुए श्रीविजया एयरलाइंस के विमान की तलाश लगातार चल रही है। दुर्घटना के तकरीबन 12 घंटे बाद इंडोनेशिया के जांच दल को कुछ बॉडी पार्ट्स, दो बैग और धातु के टुकड़े मिले हैं। यह बैग विमान के यात्रियों से संबंधित हो सकता है। श्रीविजय एयरलाइंस के बोइंग 737-500 `क्लासिक` विमान ने जकार्ता के सोएकरनोहाट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय में 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर यह पहुंच गया और चार मिनट के भीतर रडार से संपर्क टूट गया। विमान ने जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी पोंटियानक तक 90 मिनट की यात्रा के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 56 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.