indian-rashmi-samant-resigns-as-president-of-oxford-students39-union
indian-rashmi-samant-resigns-as-president-of-oxford-students39-union

भारतीय रश्मि सामंत ने ऑक्सफोर्ड के छात्र संघ अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

लंदन, 18 फरवरी (हि.स.)। भारतीय महिला रश्मि सामंत ने ऑक्सफोर्ड के छात्र संघ अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल एक विवास्पद बयान और टिप्पणी को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। सामंत के सोशल मीडिया पर किए गए कुछ पोस्ट सामने आए हैं, जो संवेदनशील और नस्लवादी हैं। साल 2017 में जर्मनी के बर्लिन होलोकस्ट मेमोरियल में अपने दौरे के दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘चिंग-चैंग’ करके एक पोस्ट किया, जो चीनी छात्रों को आहत करने वाले थे। फेसबुक पर की गई पोस्ट पर रश्मि ने लिखा कि हाल ही में छात्रसंघ का अध्यक्ष नियुक्त होने पर ताजा हालात को देखते हुए मेरा इस्तीफा देना ही सही होगा। उल्लेखनीय है कि रश्मि मूल रूप से भारत के कर्नाटक राज्य के उडुपी की रहने वाली हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in