indian-origin-businessman-khosla-helped-india-with-10-million-rupees
indian-origin-businessman-khosla-helped-india-with-10-million-rupees

भारतीय मूल के व्यापारी खोसला ने भारत को दी 10 मिलियन रुपये की मदद

वॉशिंगटन, 03 मई (हि.स.)। भारतीय मूल के व्यापारी विनोद खोसला ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति को देखते हुए वित्तीय मदद के रूप में 10 मिलियन रुपये देने की घोषणा की है। इससे अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन खरीदी जा सकेगी। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने कहा कि हमें लोगों की जान बचाने की आवश्कता है और ज्यादा देरी करने से और अधिक मौतें हो सकती है। उन्होंने बताया कि उन्हें 20 हजार ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स, 15 हजार सिलेंडर्स, 500 आईसीयू बेड्स, 100 वेंटिलेटर्स, 10 हजार कोविड बेड्स उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था। इसके अलावा हमें और भी और कुछ करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि भारत में रविवार को 3,92,488 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 3,689 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण कई देशों ने भारत से आनेवाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in