india-new-resident-coordinator-shomby-sharp-takes-charge
india-new-resident-coordinator-shomby-sharp-takes-charge

भारत: नए रैज़िडेण्ट कोऑर्डिनेटर शॉम्बी शार्प ने कार्यभार सम्भाला

भारत में संयुक्त राष्ट्र के नए रैज़िडेण्ट कोऑर्डिनेटर (RCO), शोम्बी शार्प ने, वैश्विक टिकाऊ विकास लक्ष्यों (SDGs) और भारत की राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं के प्रति, यूएन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए, मंगलवार को भारत के विदेश मंत्रालय को, औपचारिक रूप से अपना परिचय पत्र सौंपा. शॉम्बी शार्प ने 15 नवम्बर 2021 को भारत में अपना कार्यभार सम्भाला था. Received credentials from the new UN Resident Coordinator in India @ShombiSharp. Conveyed my best wishes for his productive & fruitful tenure. India is committed to work with UN in the spirit of multilateralism to achieve comprehensive & equitable solutions to global issues. pic.twitter.com/oOXG30AzkU — V. Muraleedharan (@MOS_MEA) December 6, 2021 भारत के विदेश राज्य मंत्री, वी. मुरलीधरण ने नए रैज़िडेण्ट कोऑर्डिनेटर का स्वागत किया और 75 वर्षों से जारी यूएन-भारत स्थाई भागीदारी की सराहना की. उन्होंने कहा, "भारत, संयुक्त राष्ट्र और भारत की भागीदारी के ज़रिये, समावेशी एवं टिकाऊ विकास की गति तेज़ करने में अपना अनुभव और विशेषज्ञता बाँटने को तत्पर है. रैज़िडेण्ट कोऑर्डिनेटर ने विदेश राज्य मंत्री को अपना परिचय पत्र पेश करते समय बहुपक्षीय सहयोग के प्रति सतत संकल्प के लिये भारत सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने टिकाऊ विकास लक्ष्य अपनाने, उन्हें स्थानीय स्वरूप प्रदान करने और उत्कृष्ट उदाहरण अन्य देशों के साथ साझा करने के लिये, भारत के नेतृत्व की सराहना की. शॉम्बी शार्प ने कहा, "हम यूएन देशज टीम की ओर से, कोविड-19 महामारी से निपटने, महत्वाकांक्षी जलवायु लक्ष्य तय करने और विकास के लाभ, हर एक व्यक्ति तक पहुँचाने के संकल्प के लिये भारत की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा, "कोविड-19 प्रतिरोधी वैक्सीन के डेढ़ अरब टीके लगाना एक बहुत बड़ी सफलता है." "हमारा मानना है कि यदि भारत ने टिकाऊ विकास लक्ष्य हासिल कर लिये तो सारी दुनिया यह लक्ष्य हासिल कर सकेगी और उस प्रयास में हम भारत और उसकी जनता के साथ डट कर खड़े हैं." "इस विलक्षण देश में सेवा करना और अगले यूएन टिकाऊ विकास फ़्रेमवर्क (ढाँचे) की तैयारी का नेतृत्व करने में मदद करना, हमारे लिये गर्व की बात है." "यह फ़्रेमवर्क, भागीदारी के लिये यूएन टीम के सामूहिक सहयोग का ख़ाका है." भारत में संयुक्त राष्ट्र, 26 एजेंसियों, निधियों और विशेषज्ञ कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है. अमेरिकी नागरिक, शॉम्बी शार्प ने अपने कामकाजी जीवन में 25 वर्ष से अधिक का समय टिकाऊ विकास को समर्पित किया है. भारत में नियुक्ति से पहले वे आर्मेनिया में संयुक्त राष्ट्र रैज़िडेण्ट कोऑर्डिनेटर रहे. इससे पहले उन्होंने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम - यूएनडीपी में अनेक अहम पदों पर सेवा की है. स्वास्थ्य अर्थशास्त्र पर उनके अनेक लेख व रचनाएँ प्रकाशित हुए हैं. --संयुक्त राष्ट्र समाचार/UN News

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in