
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के विनर को लेकर बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़ा बयान दिया है। शाकिब ने भारत को वर्ल्ड कप खिताब का सबसे प्रबल दावेदार बताया है। हालांकि 2 अन्य टीमों को भी दावेदार बताया है। वहीं, टीम को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से 149 रनों की मिली शर्मनाक हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 382 रन बनाए थे। बांग्लादेश की पूरी टीम 46.3 ओवर में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई।
शाकिब अल हसन के मुताबिक उनकी टीम ने 35 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की। कुछ विकेट लेकर पांच की रन रेट से रन खर्च किए। फिर साउथ अफ्रीका हावी हो गया। खासकर क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की। फिर क्लासेन ने लाजवाब पारी खेली।
शाकिब अल हसन ने बताया कि टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में से कोई खिताब जीत सकती हैं। अभी लंबा सफर बाकी है। काफी कुछ सीखने और खेलने को है अगर, हम सेमीफाइनल में नहीं तो पांचवें या छठे नंबर पर रहना चाहेंगे। उम्मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in