
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिला है। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में ईशा सिंह ने शानदार वापसी कर सिलवर मेडल जीता है। ईशा पांच में से तीन शॉट चूक गईं। हांलाकि मनू अपने शॉट से चूक गई और चौथे स्थान पर रहकर बाहर हो गई। ईशा ने वापसी करते हउए सिल्वर अपने नाम किया।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को 13-0 से हराया है। भारतीय टीम से उदिता (खेल के छठे मिनट), सुशीला चानू (खेल के 8वें मिनट), दीपिका (खेल के 11वें मिनट),नवनीत कौर (खेल के 25वें मिनट), दीप ग्रेस एक्का (खेल के 17वें मिनट), नेहा (19वें मिनट), कुमारी संगीता (खेल के 23वें, 47वें, 53वें मिनट) सलीमा टेटे (खेल के 35वें मिनट), मोनिका (खेल के 52वें मिनट) और वंदना कटारिया (खेल के 56वें मिनट) ने गोल किए।
भारतीय महिला टीम अगला मुकाबला मलेशिया से होगा। यह मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे से शुरू होना है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in