IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला शुरू, जानिए रवि शास्त्री ने पिच के बारे में क्या कहा

World Cup 2023 Live Score: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में आज चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू हो चुका है।
टॉस के दौरान मैदान में मौजूद दोनों टीम के कप्तान।
टॉस के दौरान मैदान में मौजूद दोनों टीम के कप्तान।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में आज चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। चेन्नई स्थित इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच खेले हैं। टीम ने सभी मैच जीते हैं। एक भारत के खिलाफ भी मुकाबला है। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन से जीत दर्ज की थी।

2019 वर्ल्ड कप बाद दोनों टीमों के मुकाबले

2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 12 बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों टीमों ने बराबर-बराबर मैच जीते। मतलब एकदम बराबरी की टक्कर रही है।

मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जॉश हेजलवुड।

भारत की आज की प्लेइंग-11

कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, विकेटकीपर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मो. सिराज

पिच रिपोर्ट

पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बताया कि चेन्नई के इस मैदान की पिच घीमी है, इसलिए स्पिन को खेलना मुश्किल होगा। तेज गेंदबाजों को भी खेलने में मुश्किल परेशानी होगी। हरभजन ने बताया कि पहली गेंद से इस पिच पर स्पिन देखने को मिलेगी। 300 रनों की पिच नहीं है। यहां 250-260 रन विनिंग टोटल है।

Related Stories

No stories found.