imran-khan-got-the-confidence-vote-in-the-national-assembly
imran-khan-got-the-confidence-vote-in-the-national-assembly

नेशनल एसेंबली में इमरान खान को मिला विश्वास मत

इस्लामाबाद, 06 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शनिवार को नेशनल एसेंबली में विश्वास मत प्राप्त हो गया है। इमरान खान के पक्ष में 178 मत पड़े। खान को नेशनल एसेंबली में 171 सांसदों का समर्थन चाहिए था और सदन में कुल 342 सदस्यों में अभी 340 सदस्य हैं और दो सीटें खाली हैं। इस सत्र में राष्ट्रपति आरिफ अलवी भी मौजूद रहे। खान की पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ) के पास 157 सदस्य हैं। विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 83 सदस्य हैं जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 55 सांसद हैं। विपक्षी गठबंधन ने इस विश्वास मत का विरोध किया था, जिसके कारण नेशनल असेंबली के सत्र में विपक्ष का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ। दरअसल इमरान खान ने इससे पहले शुक्रवार को संसदीय पार्टियों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में नेशनल एसेंबली के सदस्यों को वोट करने के लिए कहा गया था। उल्लेखनीय है कि इमरान खान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें जनरल एसेंबली में विश्वास मत मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in