Asian Games 2023: बैडमिंटन सेमीफाइनल हारकर भी इतिहास रच गए एचएस प्रणॉय, भारत का 41 साल का इंतजार खत्म

Asian Games 2023:चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में आज का दिन भी भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। बैडमिंटन के सिंगल्स में सेमीफाइनल स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय हार गए।
बैंडमिंटन में सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रांज मेडल जीतने वाले एचएस प्रणॉय।
बैंडमिंटन में सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रांज मेडल जीतने वाले एचएस प्रणॉय। सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में आज का दिन भी भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। बैडमिंटन के सिंगल्स में सेमीफाइनल स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय हार गए। वैसे, कांस्य पदक जीतकर एचएस ने भारत का 41 साल का इंतजार खत्म कर दिया। एशियन गेम्स में इतने वर्षों के बाद कोई भारतीय खिलाड़ी मेडल जीता है। इससे पहले सैयद मोदी मे 1982 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

चीन के खिलाड़ी से हारे एचएस

एचएस प्रणॉय ने सेमीफाइनल में चीन के ली शिफेंग से हार गए। स्कोर 21-16, 21-9 से रहा। वहीं, कुश्ती में भारत की किरण महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबला कजाकिस्तान की जमिला बाकबर्गेनोवा से 2-4 से हारीं। अब वह कांस्य पदक मुकाबले में लड़ेंगी।

तीरंदाजी में ब्रांज मेडल

तीरंदाजी में महिला रिकर्व टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अब भारत के खाते में 87 मेडल हैं। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया है। टीम फाइनल में पहुंच चुकी है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.