
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एशियन गेम्स 2023 में आज भारत की सुनहरी सुबह हुई। मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह की टीम ने 25 मीटर की शूटिंग में गोल्ड जीता। देश के लिए यह चौथा गोल्ड मेडल है। मनु भाकर ने तीन रैपिड राउंड में 99, 99, 198 का स्कोर किया और टीम को गोल्ड दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज एथलीट स्पर्धा में कई फाइनल मैच हैं। घुड़सवारी, निशानेबाजी, तलवारबाजी,वुशु,स्क्वाश, साइकिलिंग, हॉकी, ईस्पोर्ट्स,जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, तैराकी, शतरंज और टेनिस में भारतीय दल प्रदर्शन करें। अब तक भारत के खाते में 16 मेडल आए हैं।
गोल्ड-पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम
सिल्वर-महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम
सिल्वर-महिला 50 मीटर राइफल 3पी टीम
ब्रॉन्ज-रमिता (10 मीटर एआर)
ब्रॉन्ज -ऐश्वर्य प्रताप सिंह (10 मीटर एआर)
ब्रॉन्ज-पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम
गोल्ड मेडल
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी)
मनु भाकर, रिदम सांगवान, ईशा सिंह, 25 मीटर शूटिंग
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला)
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग)
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेंस लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग)
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम-(रोइंग)
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी )
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल शूटिंग)
बाबू लाल और लेख राम, मेंस कॉक्सलेस डबल्स-रोइंग
रमिता जिंदल- वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेंस कॉक्सलेस 4 रोइंग
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स रोइंग
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल शूटिंग
इबाद अली सेलिंग (RS:X)
3×3 बास्केटबॉल
दोपहर 12:10 बजे:मेंस राउंड रॉबिन पूल सी मैच- भारत बनाम मकाओ चीन
शाम 4:55 बजे: महिला राउंड रॉबिन पूल ए-भारत बनाम चीन
बास्केटबॉल
शाम 5:30 बजे से: महिला राउंड ग्रुप ए: भारत बनाम इंडोनेशिया
मुक्केबाजी में पुरुषों का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16: भारत के शिव थापा कजाक के अस्कट कुलतेव से भिड़ेंगे। दोपहर 1:15 बजे से
पुरुषों का 92 किग्रा राउंड ऑफ 16: संजीत का मुकाबला लाज़िज़बेक मुल्लोजोनोव। दोपहर 1:30 बजे से।
महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में भारत की निकहत जरीन कोरिया की चोरोंग बाक से भिड़ेंगी। मुकाबला शाम 5:15 बजे से
ब्रिज
शाम 6:30 बजे से पुरुष, महिला और मिक्स्ड टीम राउंड रॉबिन 1-1 से 4 (भारतीय टीमें)
शतरंज
दोपहर 12:30 बजे से पदक स्पर्धा में पुरुष व्यक्तिगत राउंड 8 और 9
दोपहर 12:30 बजे से होगा मेडल इवेंट: महिला व्यक्तिगत राउंड 8 और 9
ईस्पोर्ट्स में सुबह 11:30 बजे से लीग ऑफ लीजेंड्स का क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला वियतनाम से
मेडल इवेंट में सुबह 10:30 बजे से महिला टीम एपी एना अरोड़ा, ज्योतिका दत्ता, यशकीरत कौर, तनिष्का खत्री
हैंडबॉल
महिला प्रारंभिक राउंड ग्रुप बी: भारत बनाम हांगकांग, शाम 4:30 बजे
हॉकी
प्रारंभिक महिला पूल ए: भारत बनाम सिंगापुर –सुबह 10:15 बजे
टेबल टेनिस
दोपहर 1:30 बजे: मेंस डबल राउंड ऑफ 64
दोपहर 1:30 बजे: मिक्स्ड डबल राउंड ऑफ 32
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in