
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम की जमकर सराहना कर दी है, जिससे पाक और भारत के खिलाड़ियों का जोश बढ़ गया है। भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा होने से उनका जोश बढ़ा है। वहीं, पाक क्रिकेटरों को इस बात का बुरा लग रहा कि उनके देश के पूर्व क्रिकेटर लगातार उनकी सराहना नहीं कर भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा कर रहे हैं।
इंडिया टू हॉट-टू हैंडल
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने टीम इंडिया को लेकर ट्वीट किया- बल्लेबाज आपको मैच जीताते है और गेंदबाज ट्रॉफी 'इंडिया टू हॉट-टू हैंडल' आगे लिखा-रोहित बेहतरीन टीम लीडर हैं। बता दें इस वर्ल्ड कप के दौरान रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफें हो रही हैं। कई पूर्व क्रिकेटर रोहित को बेहतरीन कप्तान बता चुके हैं।
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली अहम पारी
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रोहित ने शानदार कप्तानी भरी पारी खेली। टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे तो उन्होंने संयम से बल्लेबाजी की और स्कोर 200 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मैच में विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके। रोहित को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in