foreign-ministers-of-china-and-sri-lanka-send-each-other-congratulatory-messages-on-the-65th-anniversary-of-diplomatic-relations
foreign-ministers-of-china-and-sri-lanka-send-each-other-congratulatory-messages-on-the-65th-anniversary-of-diplomatic-relations

चीन और श्रीलंका के विदेश मंत्रियों ने राजनयिक संबंधों की 65वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 8 फरवरी (आईएएनएस)। 7 फरवरी को चीनी स्टेट काउंसर और विदेश मंत्री वांग यी और श्रीलंकाई विदेश मंत्री जीएल पीरिस ने दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा। वांग यी ने बधाई संदेश में कहा कि पिछले 65 वर्षों में चीन और श्रीलंका हमेशा एक दूसरे को समझते आये हैं और मदद देते भी रहे हैं, जिसने बड़े और छोटे देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहअस्तित्व और पारस्परिक लाभ व सहयोग का आदर्श खड़ा किया है। कोविड-19 महामारी के बाद दोनों पक्षों ने मिलकर इसका मुकाबला किया है और परंपरागत मित्रता को नयी मंजिल पर पहुंचायी है। मैं आपके साथ घनिष्ठ संपर्क कर रणनीतिक साझेदारी स्थिरता से आगे बढ़ाने को तैयार हूं। वहीं, पीरिस ने बधाई संदेश में कहा कि पिछले कई वर्षों में श्रीलंका-चीन मित्रता और सहयोग का जोरदार विकास होता रहा है, जिसने विभिन्न क्षेत्रों में दोनों का कल्याण हुआ है। विश्वास है कि दोनों देश अर्थव्यवस्था, गरीबी उन्मूलन, अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवाल, सांस्कृतिक आदान-प्रदान व टीका सहयोग में निरंतर सहयोग मजबूत करेंगे। मैं आपके साथ हाथों में हाथ मिलाकर परंपरागत मित्रता और रणनीतिक साझेदारी के विस्तार के लिए तैयार हूं। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.