five-months-later-india-joined-the-un-security-council-meeting
five-months-later-india-joined-the-un-security-council-meeting

पांच माह बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल हुआ भारत,

वॉशिंगटन, 28 मई (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अस्थायी सदस्य बनने के बाद भारत पहली बार इसकी बैठक में शामिल हुआ। दिसम्बर 2020 के बाद से यह पहली बैठक है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस त्रिमूर्ति ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि यूएन सुरक्षा परिषद के चैंबर में प्रवेश करने में भारत को पांच महीने लग गए। साथ ही उन्होंने इससे संबंधित तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहला व्यक्तिगत रूप से मिलने का अनुभव और यूएनएससी की हॉर्स शू टेबल पर भारत का स्थान लेने के लिए प्रत्याशा और विनम्रता की भावना का आभास होता है। इससे पहले आखिरी बार 15 सदस्यीय यूएनएससी की बैठक 7 दिसम्बर, 2020 को आय़ोजित की गई थी। भारत, केन्या, नार्वे, आयरलैंड और मेक्सिको अस्थायी सदस्य के रूप में इस बैठक में शामिल हुए थे जबकि चीन, फ्रांस, यूके और अमेरिका स्थायी सदस्यों के रूप में शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि भारत आठवीं बार अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल हुआ है। इससे पहले साल 2011-2012 तक वह यूएनएससी का सदस्य रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in