fiscal-policy-adopted-to-support-enterprises-in-many-areas-of-china
fiscal-policy-adopted-to-support-enterprises-in-many-areas-of-china

चीन के कई क्षेत्रों में उद्यमों का समर्थन करने के लिये वित्तीय नीति अपनायी गयी

बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्पादन व जीवन में मौजूद महामारी के कुप्रभाव का मुकाबला करने के लिये चीन सरकार ने सिलसिलेवार नीतियां लागू की हैं, जिससे मुश्किलों में फंसे उद्यमों को समर्थन मिल सकता है। चीनी बैंकिंग और बीमा नियामक आयोग ने हाल ही में क्रेडिट की मात्रा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है, ताकि महामारी के कारण मुश्किलों में फंसे व्यवसाय व उद्यम विकास की बहाली कर सकें। शानतु, चेच्यांग, च्यांगसू आदि क्षेत्र महामारी की रोकथाम की आवश्यकताओं और उद्यमों की जरूरतों के अनुसार विभिन्न वित्तीय राहत कदमों को तुरंत ही लागू कर रहे हैं। शानतु प्रांत में स्थानीय सरकार और वित्तीय संस्थान मिल-जुलकर काम करके कॉर्पोरेट वित्तपोषण की आवश्यकताओं को सुनिश्चित करते हैं। चेच्यांग प्रांत में वित्तीय संस्थान सक्रिय रूप से उद्यमों से संपर्क रखकर उनकी पूंजी-निवेश की मांग को पूरा करने की कोशिश करते हैं। वहीं, च्यांगसू प्रांत में स्थानीय वित्तीय प्रबंध विभाग और बैंक न केवल ऋण जारी करने के मामले में उद्यमों के लिए अपना समर्थन बढ़ाते हैं, बल्कि उद्यमों को अपने फंड निपटान के तरीकों में सुधार करने और उनकी परिचालन दक्षता में सुधार करने में मदद करने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी साधनों का भी उपयोग करते हैं। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in