economic-stability-in-china-will-not-be-changed-by-the-pandemic
economic-stability-in-china-will-not-be-changed-by-the-pandemic

चीन में आर्थिक स्थिरता महामारी से नहीं बदलेगी

बीजिेंग, 17 मई (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 16 मई को पिछले महीने में मुख्य आर्थिक आंकड़े जारी किए। जटिल अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और देश में महामारी के प्रभाव से चीन में अप्रैल में मुख्य आर्थिक आंकड़ों में कमी आई। सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि यह महामारी की वजह से आया अल्पकालिक परिवर्तन है। चीनी अर्थव्यवस्था के स्थिर, लचीली और निहित क्षमता वाली होने की विशेषता नहीं बदलेगी। इसके साथ ही शांगहाई में महामारी की रोकथाम के बारे में न्यूज ब्रीफिंग आयोजित हुई। शांगहाई में जून से सामान्य उत्पादन और जीवन बहाल होगा। चीन के अन्य क्षेत्रों में महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। इससे साबित हुआ है कि जीरो कोविड नीति कारगर है, जिससे आर्थिक पुनरुत्थान को गारंटी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में चीन में सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 29 खरब युआन रही और आयात-निर्यात 32 खरब युआन रहा। चीनी अर्थव्यवस्था की उच्च गुणवत्ता वाले विकास की दिशा में बढ़ने के रुझान में बदलाव नहीं आया है। जनवरी से अप्रैल तक उच्च तकनीक उद्योग में पूंजी पिछले साल की इसी अवधि से 22 प्रतिशत अधिक रही। 1.4 अरब जनसंख्या और 40 करोड़ से अधिक मध्यम आय वाले बड़े बाजार, पूर्ण औद्योगिक प्रणाली, मजबूत आपूर्ति क्षमता वाले विनिर्माण उद्योग, मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण और आरसीईपी के कार्यांवयन के चलते चीनी अर्थव्यवस्था के दीर्घकाल में अच्छी दिशा में बढ़ने की स्थिति में बदलाव नहीं आया है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in