death-toll-from-corona-in-brazil-exceeded-three-lakhs
death-toll-from-corona-in-brazil-exceeded-three-lakhs

ब्राजील में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा तीन लाख के पार हुआ

ब्राजीलिया, 25 मार्च (हि.स.)। ब्राजील में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 300,685 लोगों की मौत हुई है। दरअसल स्थानीय स्तर पर विकसित हुए कोरोना के नए वेरिएंट के कारण ब्राजील में बहुत तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने घोषणा की थी कि वह कोरोना से लड़ने के लिए ‘संकट समिति’ का गठन करेंगे। उन्होंने महामारी का राजनीतिकरण ना करने की बात भी कही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात पर भी ध्य़ान देंगे कि इस समिति की बैठक हर सप्ताह आयोजित की जाए। दरअसल उन पर मास्क ना पहनने, भीड़ को बढ़ावा देने और ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण अस्पतालों में जगह नहीं बची है। ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी है और तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अमेरिका के स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि स्थिति बहुत ही भयावह है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in