colorado-shootout-store-workers-policemen-and-photographers-in-the-dead
colorado-shootout-store-workers-policemen-and-photographers-in-the-dead

कोलोराडो गोलीबारी : मरनेवालों में स्टोर कर्मचारी, पुलिसकर्मी और फोटोग्राफर

वॉशिंगटन, 24 मार्च (हि.स.)। कोलोराडो के बोल्डर में मंगलवार को किंग सुपर्स स्टोर में हुई गोलीबारी में मरनेवाले लोगों में स्टोर कर्मचारी, पुलिसकर्मी और फोटोग्राफर हैं। मरनेवालों की आयु 20 से 65 साल है। तीनों को तब गोली मारी गई जब वे अपना काम कर रहे थे। इन्हें बचाने गए एक पुलिसकर्मी को भी इसी दौरान मार दिया गया।मरनेवालों की पहचान डेनी स्ट्रांग (20) नेवेन स्टैनीसिक (23) रिक्की ओल्ड्स (25) ट्रैलोना बोर्टोकोविआक (49) पुलिस अधिकारी एरिक टेले (51) सुजैन फाउंटेन (59) तेरी लाइकर (51), केविन माहोने (61) लिन मुर्रे (62) और जोडी वॉटर्स (65) के रूप में हुई है। हमलावर की गोलियों का शिकार रिक्की, सुपर स्टोर में मैनेजर के तौर पर काम करती थी। केविन महोने की बेटी ने ट्विटर पर अपने माता-पिता की फोटो शेयर की है। तेरी लाइकर भी सुपर स्टोर में काम करते थे। एरिक टेले पेशे से पुलिस अधिकारी थे और उन्होंने साल 2010 में पुलिस फोर्स जॉइन की थी। लिन मुर्रे सुपर स्टोर में खरीददारी करने गई थी। सुजैन फाउंटेन एक एक्ट्रेस थी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कोलोराडो में सोमवार दोपहर को हुई गोलीबारी में पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in