चीनी वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम विश्व के सबसे ऊंचे शिखर पर चढ़ने में सफल हुई

chinese-scientific-survey-team-succeeds-in-climbing-the-world39s-highest-peak
chinese-scientific-survey-team-succeeds-in-climbing-the-world39s-highest-peak

बीजिंग, 4 मई (आईएएनएस)। बुधवार को चीनी वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम के सभी 13 सदस्य विश्व के सबसे ऊंचे शिखर चुमुलांगमा पर चढ़ने में सफल रहे। उन्होंने पहली बार उच्च सूक्षमता वाले रेडार से चोटी पर हिम की मोटाई नापी। इसके साथ चीनी वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम ने सफलतापूर्वक चुमुलांगमा की 8800 मीटर ऊंचाई पर स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किया, जिसने वास्तविक समय आंकड़े वापस भेजे हैं। यह विश्व के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थापित मौसम स्टेशन है और शिखर मिशन चुमुलांगमा वैज्ञानिक सर्वेक्षण गतिविधि में स्थापित अंतिम मौसम स्टेशन है। छिंगहाई तिब्बत पठार एशिया का जल मीनार है और विश्व का तीसरा ध्रुव है। पिछली सदी के 50 वाले दशक से चीन ने कई बार चुमुलांगमा पर वैज्ञानिक सर्वेक्षण गतिविधियां आयोजित कीं। पिछली सदी के 70 वाले दशक में चीन ने पहली बार बड़े पैमाने पर छिंगहाई तिब्बत पठार चतुर्मुखी वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया। (साभार--चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in