chinese-representative-urges-human-rights-council-to-pay-attention-to-the-crime-of-killing-children-in-afghanistan-by-western-countries
chinese-representative-urges-human-rights-council-to-pay-attention-to-the-crime-of-killing-children-in-afghanistan-by-western-countries

चीनी प्रतिनिधि ने मानवाधिकार परिषद से पश्चिमी देशों द्वारा अफगानिस्तान में बच्चों की हत्या के अपराध पर ध्यान देने की अपील की

बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)। चीनी प्रतिनिधि ने 16 मार्च को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 49वें सम्मेलन और यूएन महासचिव के बाल व सशस्त्र मुठभेड़ सवाल पर विशेष प्रतिनिधि के बीच वार्तालाप पर भाषण देते हुए मानवाधिकार परिषद द्वारा अमेरिका, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया आदि पश्चिमी देशों द्वारा अफगानिस्तान में बच्चों की हत्या के अपराध पर ध्यान देने की अपील की। चीनी प्रतिनिधि ने बताया कि सशस्त्र मुठभेड़ में बच्चों की सुरक्षा करने का मूल उपाय सशस्त्र मुठभेड़ की रोकथाम है। विभिन्न पक्षों को वार्ता से मतभेद सुलझाने पर कायम रहकर एक साथ शांति की सुरक्षा करनी चाहिए। अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने तथाकथित लोकतंत्र व मानवाधिकार मुद्दे के बहाने से मनमानी से दूसरे देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप कर बार-बार युद्ध छेड़े। अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान युद्ध छेड़ने और वहां सेना हटाने के बीस साल में अफगानिस्तान के बच्चे युद्ध से ग्रस्त रहे। वर्ष 2005 से 2019 तक कम से कम 26 हजार अफगान बच्चे हताहत हुए। वर्ष 2016 से वर्ष 2020 तक लगभग 1600 अफगान बच्चे नाटो के हमाई हमले में हताहत हुए, जो हताहत हुए नागरिकों का 40 प्रतिशत था। पश्चिमी देशों के सैनिकों ने अफगानिस्तान में जो बच्चों की हत्या करने का अपराध किया, अब तक उनको कानूनी सजा नहीं मिली। (साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in