china-welcomes-ukraine39s-withdrawal-on-anti-china-statement
china-welcomes-ukraine39s-withdrawal-on-anti-china-statement

चीन विरोधी बयान पर उक्रेन के हटने पर चीन ने किया स्वागत

बीजिंग, 27 जून (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 26 जून को उक्रेन द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 47वें सम्मेलन पर चीन विरोधी संयुक्त बयान पर अपना हस्ताक्षर हटाने पर सवाल का जवाब दिया। चीनी प्रवक्ता ने बताया कि यूएन मानवाधिकार परिषद के 47वें सम्मेलन पर 90 से अधिक देशों ने न्याय की आवाज उठाई और अनेक तरीकों से चीन का समर्थन किया। तथाकथित शिनच्यांग, हांगकांग, तिब्बत संबंधी सवालों का उपयोग कर चीन पर लांछन लगाने की गिने-चुने पश्चिमी देशों की कुचेष्टा फिर विफल हो गई है। इससे जाहिर है कि न्याय लोगों के दिल में है। गिने-चुने पश्चिमी देशों दवारा मानवाधिकार का प्रयोग कर चीन के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करना, चीन को नियंत्रित करना और चीन का विकास रोकना निश्चय ही बेकार है। चीनी प्रवक्ता ने बताया कि उक्रेन के फैसले ने स्वतंत्रता और तथ्यों का सम्मान करने की भावना जाहिर की है, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्य और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मापदंड से मेल खाता है। चीन इसका स्वागत करता है। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in