china-sent-the-first-chinese-traditional-medicine-team-abroad
china-sent-the-first-chinese-traditional-medicine-team-abroad

चीन ने पहली चीनी परंपरागत चिकित्सा टीम विदेश भेजी

बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। 25 जनवरी को चीन व कंबोडिया ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अनुसार चीनी राष्ट्रीय परंपरागत चिकित्सा व दवा प्रबंध ब्यूरो कंबोडिया की सहायता देने के लिये एक चीनी परंपरागत चिकित्सा टीम भेजेगा। वहां यह टीम एक साल तक काम करेगी। गौरतलब है कि यह चीन द्वारा भेजी गयी पहली चीनी परंपरागत चिकित्सा टीम है। हाल ही में इस टीम के सदस्य स्थानीय महामारी के विकास और संबंधित चिकित्सा व स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। चीनी परंपरागत चिकित्सा विज्ञान अकादमी के अधीन शीयुआन अस्पताल के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व आदान-प्रदान कार्यालय के अध्यक्ष शू फंग के अनुसार हम मुफ्त क्लीनिक, क्लिनिक का दौरा, व्याख्यान, प्रशिक्षण और स्थानीय मीडिया में कॉलम की स्थापना समेत विभिन्न तरीके से स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी संस्कृति व ज्ञान का प्रचार-प्रसार करेंगे। शीयुआन अस्पताल की उप महानिदेशक शू फंगछिन ने कहा कि वर्तमान में चीनी परंपरागत चिकित्सा व दवा कंबोडिया में कोविड-19 महामारी के मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। स्थानीय लोग चीनी परंपरागत चिकित्सा व दवा पर बड़ा विश्वास करते हैं। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in