चीन : अप्रैल में वस्तुओं का रेलवे परिवहन अधिक रहा

china-railway-transport-of-goods-remained-high-in-april
china-railway-transport-of-goods-remained-high-in-april

बीजिंग, 2 मई (आईएएनएस)। इस साल अप्रैल में चीन में रेलवे से 33 करोड़ टन माल का परिवहन किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि से 3 करोड़ 1 लाख 80 हजार टन अधिक रहा और वृद्धि दर 10.1 प्रतिशत रही। अप्रैल में 60 लाख 30 हजार टन खाद, कीटनाशक, बीज आदि कृषि उत्पादों और 11 करोड़ टन बिजली कोयले का परिवहन किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि से क्रमश: 47.6 और 12.1 प्रतिशत अधिक रहा। अप्रैल में पश्चिमी इलाके में भूमि-सागर कॉरिडोर ट्रेन से 63 हजार टीईयू का परिवहन हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि से 19.6 प्रतिशत अधिक है। चीन-लाओस रेलवे से 1 लाख 32 हजार टन के माल का परिवहन हुआ, जो पिछले महीने की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। रेलवे विभाग के अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में महामारी की रोकथाम और आर्थिक विकास पर ध्यान देते हुए रेलवे की रणनीतिक भूमिका निभाई जाएगी और माल के परिवहन की गारंटी दी जाएगी। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in