china-opposes-the-statement-of-us-secretary-of-state
china-opposes-the-statement-of-us-secretary-of-state

अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान का चीन विरोध करता है

बीजिंग, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 11 फरवरी को कहा कि अपने देश और क्षेत्र में चीन का व्यवहार आक्रामक बन रहा है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 11 फरवरी को कहा कि आक्रामक व्यवहार की बात करें, तो अगर अमेरिका खुद को नंबर दो मानता है, कोई अन्य देश नंबर एक मानने का साहस नहीं करता। चाओ लीच्येन ने कहा कि अमेरिकी राजनीतिज्ञ का संबंधित बयान राजनीतिक अफवाह से भरा है। चीन से खतरा का बयान बढ़ा-चढ़ा कर कहने का अमेरिका का उद्देश्य चीन के विकास पर कालिख पोतने, दबाव डालने और इसे रोकना है। इससे अमेरिका की शीतयुद्ध की विचारधारा और पक्षपातपूर्ण सोच साफ झलकती है। अमेरिका के संबंधित बयान का चीन ²ढ़ता से विरोध करता है। आक्रामक व्यवहार की बात करें, तो क्षेत्र और पूरी दुनिया में अगर अमेरिका खुद को नंबर दो मानता है, तो कोई अन्य देश नंबर एक मानने का साहस नहीं कर सकता। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.