चीन की इस महिला ने एक हफ्ते में कमा लिए 120 करोड़, करती है बस 3 सेकंड का ये काम

चीन की रहने वाली एक महिला बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स के केवल 3 सेकंड के रिव्यू पोस्ट करती हैं। इस काम से वो एक हफ्ते में 120 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
झेंग जियांग
झेंग जियांगgoogle

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आज के दौर में बढ़ती तकनीक के आगे सब पस्त हैं। डिजिटल दौर में कमाई के नए-नए तरीके भी साने आए हैं। कई लोगों ने इंस्टाग्राम रील्स की ताकत को पहचाना है और वो इसी के जरिए बंपर कमाई कर रहे हैं। इसी तरह की कमाई चीन की एक महिला ने की है। महिला ने एक हफ्ते में 120 करोड़ रुपये की कमाई की है।

चीन की महिला ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

इस महिला का नाम झेंग जियांग है। उसने अपनी तरह का एक यूनीक वीडियो कॉन्टेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया।

चीन के ऑनलाइन ऐप टिकटॉक पर महिला के 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो अपने अकाउंट पर प्रोडक्ट्स का रिव्यू करती हैं। महज़ तीन सेकंड के रिव्यू में वो प्रोडक्ट के बारे में ज़रूरी जानकारी दे देती हैं।

जियांग ने ऐसे बनाया कंटेंट

जियांग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है। इसमें दिख रहा है कि उसके सामने कई प्रोडक्ट्स रखे हैं। वो एक-एक करके प्रोडक्ट को बॉक्स से निकालती है, उनके बारे में बताती है और वापस रख देती है। किसी भी प्रोडक्ट को वो तीन सेकंड से ज्यादा का समय नहीं देती है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in