china-gives-conditional-approval-to-recombinant-protein-kovid-vaccine
china-gives-conditional-approval-to-recombinant-protein-kovid-vaccine

चीन ने रीकॉम्बिनेंट प्रोटीन कोविड वैक्सीन को दी सशर्त मंजूरी

बीजिंग, 2 मार्च (आईएएनएस)। चीन ने कोविड-19 के खिलाफ स्व-विकसित रीकॉम्बिनेंट प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन के पंजीकरण आवेदन को सशर्त मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने कहा कि अनहुई झीफेई लॉन्गकॉम बायोफार्मासिटिकल कंपनी लिमिटेड द्वारा विकसित वैक्सीन को सशर्त आधार पर बाजार में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही इसने चीन में पहले स्वीकृत कोविड रीकॉम्बिनेंट (पुन: संयोजक) प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन को चिह्न्ति किया। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in