campaign-to-get-jobs-for-the-disabled-in-china
campaign-to-get-jobs-for-the-disabled-in-china

चीन में विकलांगों को नौकरी दिलाने की मुहिम

बीजिंग, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन में विकलांगों की संख्या कम नहीं है, ऐसे में उन्हें समाज में नौकरी आदि में बराबरी के मौके प्रदान करना किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन चीन सरकार दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश में लगी है। हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन की केंद्र सरकार के विभाग विकलांगों को उनके काम करने के कौशल में सुधार करने और नौकरी खोजने में मदद करने के प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके साथ ही संबंधित कंपनियों को विकलांगों को जॉब दिलाने संबंधी दायरे को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यहाँ बता दें कि चीन ने इस साल देश भर में लाखों लोगों को नौकरी के नए अवसर प्रदान करने की योजना बनायी है। विकलांगों को भी इस तरह के मौकों का लाभ मिल रहा है। चीनी विकलांग फेडरेशन के मुताबिक हाल के वर्षों में देश में विकलांग लोगों को रोजगार के व्यापक अवसर मुहैया कराए गए हैं। आंकड़ों की मानें तो साल 2016 से 2020 तक लगभग 18 लाख विकलांगों ने नौकरियां हासिल कीं। उन्हें रोजगार दिलाने की मुहिम आगे भी जारी रहेगी। पिछले महीने के आखिर में चीनी राज्य परिषद ने वर्ष 2022 से 2024 तक विकलांगों के लिए दस लाख नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित करने संबंधी कार्य योजना जारी की। बताया जाता है कि इस अवधि में इन लोगों के कार्य कौशल, अधिकार व अन्य बातों को लेकर भी ध्यान दिया जाएगा। चीन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का अंदाजा मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के उप मंत्री यू च्यातोंग के बयान से लगता है। जिसमें उन्होंने कहा कि हर विकलांग व्यक्ति की सबसे बड़ी कामना एक स्टेबल जॉब ढूंढना होती है। सरकार इस बारे में पूरी तरह से ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के अंत तक चीन में करीब 88 लाख विकलांग नौकरी कर रहे थे। इस तरह उनका जीवन बेहतर ढंग से चल रहा है। चीनी विकलांग फेडरेनश के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 16 साल से अधिक आयु के करीब 1 करोड़ 80 लाख विकलांग मौजूद हैं, जिनी उम्र कामकाज करने की है। इनमें से लगभग 1 करोड़ 40 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं, जो आय अर्जित करने को तैयार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जहां तक विकलांग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को रोजगार देने का सवाल है, उनके कॉलेजों को कौशल प्रशिक्षण और संबंधित स्पष्ट नीति लागू करने के साथ-साथ उन्हें नौकरी खोजने में मदद देने के लिए और अधिक मार्गदर्शन देने की जरूरत है। माना जा रहा है कि चीन इस दौर में विकलांगों को अगले तीन वर्षों में व्यापक नौकरी के मौके प्रदान करना आसान नहीं होगा। लेकिन इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा हरसंभव कोशिश की जा रही है। ताकि विकलांगों का जीवन बेहतर हो सके। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in