black-panther-spotted-in-goa39s-moulem-jungle
black-panther-spotted-in-goa39s-moulem-jungle

गोवा के मौलेम जंगल में देखा गया ब्लैक पैंथर

पणजी, 9 मई (आईएएनएस)। साउथ गोवा के मौलेम नेशनल पार्क और भगवान महावीर अभ्यारण्य में एक ब्लैक पेंथर देखा गया। गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को जंगलों से ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैमरे में कैद हुई। उन्होंने आगे कहा है कि ब्लैक पैंथर की हलचल को कैद करने के लिए और कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा, ब्लैक पैंथर के अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैद करना बहुत सही है, जो कि मैलेम के जगंलों में किया गया है। इस सबके लिए मैंने खुद वन विभाग को आदेश दिया है। हम और कैमरा लगाएंगे। वन मंत्री ने खुद भी ब्लैक पैंथर की तस्वीर ट्वीट कर साझा की है। इससे पहले मई 2020 में साउथ गोवा के नेत्रावाली जंगल में एक ब्लैक पेंथर देखा गया था। --आईएएनएस पीटी/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in