बिमान बांग्लादेश ने 30 जुलाई तक लंदन को छोड़कर बाकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें की रद्द
बिमान बांग्लादेश ने 30 जुलाई तक लंदन को छोड़कर बाकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें की रद्द

बिमान बांग्लादेश ने 30 जुलाई तक लंदन को छोड़कर बाकी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें की रद्द

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश की एयरलाइन बिमान बांग्लादेश ने 30 जुलाई तक लंदन को छोड़कर बाकी सारी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक जुलाई को बिमान की ओर से कहा गया था कि वह दुबई और आबूधाबी के लिए छह जुलाई से फिर सेवाएं शुरू करेगा। पर रविवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि अपरिहार्य कारणों से वह दुबई और आबूधाबी तक फ्लाइट्स का संचालन नहीं करेगा।हालांकि जिन यात्रियों ने फ्लाइट के लिए टिकट बुक कराए थे, उनके लिए बिमान बांगलादेश की ओर से अब विशेष प्रबंध किया जाएगा। बिमान एयरलाइन ने 21 जून को हफ्ते में एक बार लंदन के लिए उड़ानों को फिर से शुरू किया था लेकिन यात्रियों को जुटा नहीं सके। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद बिमान बांग्लादेश ने उड़ानों का संचालन रद्द कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in