bangladesh39s-largest-sewage-treatment-plant-built-by-china-becomes-operational
bangladesh39s-largest-sewage-treatment-plant-built-by-china-becomes-operational

चीन द्वारा निर्मित बांग्लादेश का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू

बीजिंग, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन उद्यमों की मदद से तैयार बांग्लादेश दशर गांधी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट का निर्माण 31 मार्च को पूरा हुआ, और आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल से इसका संचालन और रखरखाव शुरू हो गया। इस प्रोजेक्ट का निर्माण 1 अगस्त 2017 को प्रारंभ हुआ था। दशर गांधी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बांग्लादेश में पहला आधुनिक बड़े पैमाने पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है और दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा सिंगल सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है। यह हर दिन राजधानी ढाका के शहरी क्षेत्र में लगभग 50 लाख लोगों के घरेलू सीवेज का उपचार कर सकता है, ढाका के पानी की गुणवत्ता में काफी सुधार कर सकता है। इस प्रोजेक्ट को बांग्लादेश में चीनी दूतावास, बांग्लादेश में संबंधित मंत्रालयों, आयोगों और प्रोजेक्ट के निर्माताओं से व्यापक ध्यान और समर्थन मिला है। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों ने इसकी काफी सराहना की है, जिसने चीनी उद्यमों के बांग्लादेशी बाजार में मजबूती से कदम रखे हैं। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in