
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत निराशाजनक रही, लेकिन इसके बाद टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है। पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज हुई है। वहीं, न्यूजीलैंड से मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला मैदान पर वनडे क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान भी बनाया। ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन दिखाई। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की। इसके दम पर टीम 388 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सका।
वनडे में इस मामले में बनी पहली टीम
ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने लगातार तीन पारियों में 350 या उससे अधिक रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 388 रन बनाए। उससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 367 और नीदरलैंड्स के खिलाफ 399 रन बनाए थे। वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम की ये अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर था, जब उन्होंने 2007 में खेले गए मैच में 6 विकेट गंवाकर 348 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में लगाए 20 छक्के
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अपनी पारी के दौरान 20 छक्के लगाए। यह उनके वनडे क्रिकेट में अब तक किसी एक मैच में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2013 और पाकिस्तान के खिलाफ 2023 में मैच में 19 छक्के लगाए थे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in