World Cup में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, श्रीलंका के खिलाफ इस मैच के ये खास मोमेंट हमेशा याद किए जाएंगे

Australia Vs Sri Lanka: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) में ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली है।
मैच के दौरान ग्राउंड पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और श्रीलंका के खिलाड़ी।
मैच के दौरान ग्राउंड पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और श्रीलंका के खिलाड़ी।@cricketworldcup एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) में ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली है। वर्ल्ड कप की 5 बार की कंगारू टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच 2 बार रोका गया। तेज हवा से होर्डिंग दर्शकों के पास गिरे।

स्टार्क ने कुसल परेरा को दी वॉर्निंग

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नॉन-स्ट्राइकर एंड के बैटर कुसल परेरा को वॉर्निंग दी। परेरा बॉल फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल रहे थे। ये स्टार्क को पसंद नहीं आया और उन्होंने 2 बार गेंद फेंकने से पहले परेरा को वॉर्निंग दी। उन्होंने कहा कि परेरा ऐसा नहीं करे वर्ना वह उन्हें मांकडिंग कर देंगे।

परेरा के हेलमेट पर लगी बॉल

बैटिंग के दौरान श्रीलंका के ओपनिंग बैटर कुसल परेरा को हेलमेट पर बॉल लगी। मार्कस स्टोयनिस ने 17वें ओवर की आखिरी बॉल बाउंसर फेंकी। परेरा ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बैट से टकराकर हेलमेट पर जा लगी। श्रीलंकन टीम का फिजियो उन्हें चेक किया। परेरा कुछ मिनट तक असहज नजर आए। फिर 78 रन बनाकर 27वें ओवर में आउट हुए।

वॉर्नर ने डाइविंग कैच लिया

डेविड वॉर्नर ने 2 बेहतरीन डाइविंग कैच लपके। पैट कमिंस ने 22वें ओवर में शॉर्ट पिच बॉल फेंकी। पथुम निसांका ने पुल शॉट खेला, पर बॉल मिड-विकेट दिशा में गई। यहां वॉर्नर स्क्वेयर लेग से दौड़कर आए और डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। 28वें ओवर में फिर डाइविंग कैच पकड़ा।

वॉर्नर ने ग्राउंड स्टाफ की मदद की

बारिश के कारण खेल रुका तो ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने ग्राउंड स्टाफ की मदद की। वह स्टाफ के साथ कवर्स लेकर पिच तक आए। उन्हें पिच पर लगाने में भी मदद की।

LBW होने के बाद अंपायर पर चिल्लाए वॉर्नर

मैच के दौरान डेविड वॉर्नर LBW आउट होने के बाद अंपायर पर चिल्लाए। चौथे ओवर की पहली बॉल दिलशान मदुशंका ने गुड लेंथ पर फेंकी। बॉल वॉर्नर के पैड्स पर लगी तो श्रीलंका ने LBW की अपील की। अंपायर ने आउट करार दे दिया। इस पर वॉर्नर ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप को छूते हुए जा रही थी और हिटिंग 'अंपायर्स कॉल' होने से फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रहा, जिससे वॉर्नर को पवेलियन लौटना पड़ा। वॉर्नर पवेलियन जाते हुए फील्ड अंपायर पर चिल्लाए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.