asia39s-largest-railway-hub-station-is-going-to-be-used
asia39s-largest-railway-hub-station-is-going-to-be-used

एशिया के सबसे बड़े रेलवे हब स्टेशन का प्रयोग शुरू होने जा रहा है

बीजिंग, 16 मई (आईएएनएस)। पेइचिंग फंगथाई रेलवे हब स्टेशन संचालन के लिये तैयार है। इस स्टेशन के ऊपरी मंजिल पर हाई-स्पीड रेल दौड़ेगी, जमीन पर सामान्य गति वाली रेल चलेगी, और जमीन के नीचे मेट्रो ट्रेन चलेगी और यात्री तेजी से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे, और बाधा-रहित स्थानांतरण कर सकेंगे। इस स्टेशन का निर्माण क्षेत्रफल मशहूर फॉरबिडन सिटी के निर्माण क्षेत्रफल का दोगुना है। गौरतलब है कि इस स्टेशन के निर्माण के लिये साढ़े तीन साल लगते हैं, जो दक्षिण-पश्चिमी पेइचिंग में स्थित है। चीन में डबल-डेक कार पार्क के साथ डिजाइन किये गये पहले बड़े पैमाने वाले स्टेशन और एशिया में सबसे बड़े रेलवे हब स्टेशन के रूप में पेइचिंग फंगथाई स्टेशन की स्टेशन इमारत जमीन के ऊपर चार मंजिलों और भूमिगत तीन मंजिलों के लेआउट को अपनाती है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1895 में चीन के छिंग राजवंश की सरकार ने फंगथाई में एक रेलवे स्टेशन का निर्माण करवाया, जो पेइचिंग में सब से पुराना रेलवे स्टेशन है। वर्ष 1897 में फंगथाई स्टेशन लुहान रेलवे से जुड़ा हुआ है और वर्ष 1909 में चिनच्यांग रेलवे का निर्माण पूरा हुआ, जिसका शुरूआती स्टेशन भी फंगथाई स्टेशन ही था। इसलिये फंगथाई स्टेशन तीन मुख्य रेलवे का हब बन गया है। नये चीन की स्थापना के बाद राजधानी के द्वार के रूप में फंगथाई स्टेशन चिनहान, चिनशान और चिनबाओ समेत कई प्रमुख रेलवे लाइन के जुड़ने वाला स्टेशन बन गया है, जो उत्तर चीन में एक महत्वपूर्ण यातायात हब है। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in