asean-countries-meeting-on-kovid-and-economic-recovery
asean-countries-meeting-on-kovid-and-economic-recovery

कोविड और आर्थिक रिकवरी को लेकर आसियान देशों की बैठक

नोम पेन्ह, 17 फरवरी (आईएएनएस)। कोरोना महामारी, सम्मिलित आर्थिक रिकवरी, और आपसी संबंधों पर चर्चा के लिए आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक यहां गुरुवार को शुरू हुई। कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में आयोजित इस बैठक में कुछ प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल हुए। बैठक की अगुवाई कंबोडिया के विदेश मंत्री प्राक सोखोन ने किया। इसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर के लाओस के विदेश मंत्री उपस्थित हुए, जबकि ब्रुनेई, थाईलैंड और वियतनाम के विदेश मंत्री ऑनलाइन शामिल हुए। म्यांमार ने बैठक में शामिल होने के लिए किसी गैर राजनयिक प्रतिनिधि को नियुक्त नहीं किया। कंबोडिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को नोम पेन्ह पहुंचे थे, लेकिन जब यहां उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाए गए। कंबोडियाई विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बैठक में आपसी रिश्तों को मजबूत करने पर बातचीत की जाएगी। इसके अलावा आपसी हित वाले क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण, भू-राजनीतिक विवाद और मौजूदा पारंपरिक और गैर पारंपरिक मुद्दों पर भी चर्चा होनी है। --आईएएनएस एकेएस/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in