विश्व की 10 प्रतिशत से कम जनसंख्या में कोरोना की एंटीबॉडीज : सौम्या विश्वनाथन

antibodies-to-corona-in-less-than-10-percent-of-the-world39s-population-soumya-vishwanathan
antibodies-to-corona-in-less-than-10-percent-of-the-world39s-population-soumya-vishwanathan

जिनेवा, 01 मार्च (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्लूएचओ) की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या विश्वनाथन ने कहा है कि विश्व की 10 प्रतिशत जनसंख्या में कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज पाई गई हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया है कि विश्व की 10 प्रतिशत से कम जनसंख्या में कोरोना की एंटीबॉडीज पाई गई है। बहुत अधिक जनसंख्या वाले शहरी इलाकों में इसका खतरा अधिक है और 50 से 60 प्रतिशत लोगों में कोरोना की एंटीबॉडीज पाई गई है। उन्होंने बताया कि इससे बचने का एकमात्र साधन कोरोना की वैक्सीन है। सौम्या कहती हैं कि हाल ही में जिन वैक्सीनों को मंजूरी मिली है वो माहामारी से सुरक्षित रखने में सक्षम हैं। हालांकि हल्के लक्षणों से लड़ने, बिना लक्षणों वाले मामलों में वैक्सीन कितनी प्रभावी होती है इस संबंध में अभी स्टडी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,40,40,659 हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या 25,29,892 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in