
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चीन के हांगझाऊ शहर में आयोजित एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के छठे दिन शूटिंग में भारत के खाते में एक और मेडल आया है। इसके साथ ही अंकतालिका में भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। देश को अब तक आठ गोल्ड मेडल, 12 सिल्वर,12 ब्रांज मेडल मिले हैं। भारत के खाते में कुल 32 मेडल आ चुके हैं। रैंकिंग में चीन पहले पायदान, दक्षिण कोरिया दूसरे और जापान तीसरे पायदान पर है।
50 मीटर में आया सिल्वर मेडल
भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में सिल्वर मेडल जीता है। पलक और ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण और रजत जीता। पूरे एशियन गेम्स में अब तक भारतीय निशानेबाजों का दबदबा है। पुरुष और महिला टीम ने स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल जीता है।
पांचवें दिन भी रहा था बेहतरीन प्रदर्शन
भारतीय महिला निशानेबाज ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीता है। पांचवें दिन भी भारत का उम्दा प्रदर्शन रहा था। निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मी. एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल, वुशु की स्टार खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। घुड़सवारी की व्यक्तिगत स्पर्धा की ड्रेसेज केटैगिरी में अनुश अग्रवाला ने पहला पदक जीता था। टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किया था।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in