
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चीन के हांगझाऊ में आयोजित एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 के छठे दिन शुक्रवार को पुरुष और महिला टीम ने स्वर्ण और रजत पदक जीते। ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल जीता है। महिला निशानेबाज ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल जीता।
पांचवें दिन भी भारत का उम्दा प्रदर्शन रहा था। निशानेबाजों ने पुरुषों की 10 मी. एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड, वुशु की स्टार खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। घुड़सवारी की व्यक्तिगत स्पर्धा की ड्रेसेज केटैगिरी में अनुश अग्रवाला ने पहला पदक जीता तो टेनिस में रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किया था।
महिलाओं की 50 मीटर बटरफ्लाई हीट में भारतीय तैराक नीना वेंकटेश ने 27.80 का समय दर्ज कर 14वें स्थान पर रहीं। फाइनल में जगह नहीं बना सकी, लेकिन 17 वर्षीय नीना वेंकटेश ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in