
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आया है। तीरंदाजी में आज ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर ने गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले सेमीफाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की शीर्ष वरीय टीम ने चौथी वरीय इंडोनेशिया को 233-219 से हराया था।
भारत के खाते में कुल 19 गोल्ड
गोल्ड के साथ भारत के खेलों में गोल्ड मेडल की संख्या 19 हो गई है। इससे पहले पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। भारत को आज ब्रिज में पुरुष टीम, कुश्ती में पुरुष और महिला वर्ग में अलग-अलग खिलाड़ी, स्कवॉश में मिक्स्ड डबल्स वर्ग का फाइनल और स्कवॉश में पुरुष सिंगल्स फाइनल में सौरव घोषाल हैं, जो पदक की लड़ाई लड़ेंगे। भारत ने प्रतियोगिता के 11वें दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कुश्ती में पुरुष टीम से मिली निराशा
बुधवार दिन की समाप्ति पर भारत के खाते में 81 मेडल थे। इसमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रांज मेडल थे। वह तालिका में चौथी पायदान पर था। नरिंदर चीमा पुरुषों के ग्रीको रोमन 97 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सेयोल ली से 1-3 से हारे। नवीन पुरुषों के ग्रीको रोमन 130 किग्रा क्वार्टर फाइनल में चीन के मेंग लिंग्जे से 3-0 से हारे।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in