america39s-so-called-indo-pacific-strategy-is-definitely-a-strategy-of-defeat
america39s-so-called-indo-pacific-strategy-is-definitely-a-strategy-of-defeat

अमेरिका की तथाकथित हिंद प्रशांत रणनीति निश्चय ही हार की रणनीति

बीजिंग, 22 मई (आईएएनएस)। 22 मई को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के साथ वार्ता करने के बाद संयुक्त रूप से संवाददाताओं से मुलाकात की । संबंधित सवाल के जवाब में वांग यी ने कहा कि अमेरिका की तथाकथित हिंद प्रशांत रणनीति से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खासकर एशिया व प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में अधिक सतर्कता और चिंता पैदा हो रही है। अमेरिका इस रणनीति को गढ़कर मुक्ति व खुलेपन के बहाने से छोटे समूह बनाने की कोशिश कर रहा है, जिसका उद्देश्य चीन को घेरना है। खतरनाक बात यह है कि अमेरिका बहाने बनाकर तथाकथित थाईवान सवाल व दक्षिण चीन सागर मुद्दे का उपयोग कर एशिया व प्रशांत क्षेत्र में अशांति पैदा कर रहा है। वांग यी ने कहा कि तथ्यों से यह साबित होगा कि तथाकथित हिंद प्रशांत रणनीति मूल रूप से विभाजन करने, मुकाबला उकसाने और शांति को बर्बाद करने वाली रणनीति होगी। चाहे उसके रूप में कोई भी बदलाव क्यों न आए, वह अंत में जरूर विफल होगी। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in