america-after-killing-his-heart-is-cooked-with-potatoes-and-eaten
america-after-killing-his-heart-is-cooked-with-potatoes-and-eaten

अमेरिका : हत्या करने के बाद उसके दिल को आलुओं के साथ पकाकर खाया

वॉशिंगटन, 25 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के ओकलाहोमा राज्य में तिहरे हत्याकांड में शामिल एक हत्यारे ने एक पीड़ित के शव को आलुओं के साथ पकाकर न सिर्फ खुद खाया बल्कि दो अन्य लोगों को भी खिलाया। ओकलाहोमा के न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार आरोपित लटरेंस पॉल एंडरसन ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी और उसके बाद अपने रिश्तेदार के यहां उसका दिल पकाकर आलुओं के खाया और अपने रिश्तेदार और उनकी पत्नी को भी खिलाया। इसके बाद 9 फरवरी को हत्यारे ने अपने रिश्तेदार और उनकी पोती की भी हत्या कर दी और महिला को घायल कर दिया। हालांकि गिरफ्तार होने के बाद हत्यारे ने अपने सारे गुनाह कबूल कर लिये। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in