all-preparations-for-lebanon-parliamentary-election-completed
all-preparations-for-lebanon-parliamentary-election-completed

लेबनान संसदीय चुनाव की सभी तैयारियां पूरी

बेरूत, 5 मई (आईएएनएस)। लेबनान के संसदीय चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आंतरिक मंत्री बासम मौलवी ने घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया से कहा, विधानसभा चुनाव सुनिश्चित होंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार हैं और अपनी भूमिका निभाने में संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, मतदान केंद्रों और उस परिसर में जहां मतगणना आयोग बैठेंगे, बिजली वितरण की समस्या का समाधान कर दिया गया है। लेबनान की 128 सीटों वाली संसद के लिए 15 मई को होने वाले चुनाव में 118 महिलाओं सहित कुल 718 उम्मीदवार मैदान में हैं। लेबनान को संसदीय चुनाव कराने की सख्त जरूरत है, जो संकटग्रस्त देश को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों और दाता देशों द्वारा लगाई गई कई शर्तों में से एक है। --आईएएनएस एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in