after-pfizer-moderna-also-applied-for-second-booster-dose
after-pfizer-moderna-also-applied-for-second-booster-dose

फाइजर के बाद मॉडर्ना ने भी दूसरे बूस्टर डोज के लिये दिया आवेदन

लंदन, 18 मार्च (आईएएनएस)। फाइजर के बाद अब अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने भी अपने कोरोना वैक्सीन की चौथी खुराक यानी दूसरे बूस्टर डोज की अनुमति के लिये अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के समक्ष आवेदन दिया है। हालांकि, फाइजर ने 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिये एक अतिरिक्त बूस्टर डोज के लिये आवेदन किया था। मॉडर्ना ने सभी व्यस्कों के दूसरे बूस्टर डोज के लिये आवेदन किया था। मॉडर्ना का यह आवेदन ओमीक्रॉन की लहर के बाद अमेरिका और इजराइल में हाल ही में प्रकाशित आंकड़ों पर आधारित है। मॉडर्ना ने अपने बयान में कहा, मॉडर्ना अपने कोविड -19 वैक्सीन के आंकड़े को एकत्र करना और उसकी निगरानी करना जारी रखेगा। ये आंकड़े हमारी वैक्सीन की प्रभावशीलता और मजबूत सुरक्षा प्रोफाइल की पुष्टि करते हैं। कंपनी साथ ही ओमीक्रोन के बूस्टर डोज के लिये परीक्षण भी कर रही है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in