अफगानिस्तान : अफगान बलों ने उत्तरी बदाख्शां प्रांत में तालिबानी हमलों को विफल किया

afghanistan-afghan-forces-thwart-taliban-attacks-in-northern-badakhshan-province
afghanistan-afghan-forces-thwart-taliban-attacks-in-northern-badakhshan-province

काबुल, 24 मई (हि.स.)। अफगान बलों ने सोमवार को उत्तरी बदख्शां प्रांत के छह जिलों में तालिबान आतंकवादियों के हमले को विफल कर दिया है। सेना के प्रवक्ता अब्दुल रज्जाक ने बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने रगिस्तान, वर्दोज, जार्म, खाश, दरायेम, याफटाल पायान जिले में हमले किए जिसे सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया। इस दौरान आतंकवादी 20 शवों को छोड़कर भाग गए। इस दौरान तीन सुरक्षा अधिकारियों की भी मौत हो गई। रज्जाक ने यह भी बताया कि कुल 10 आतंकवादी और पांच सैनिक इस दौरान घायल भी हुए हैं। हालांकि तालिबान की ओर से इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in