afghanistan-23-security-personnel-released-from-taliban-jail
afghanistan-23-security-personnel-released-from-taliban-jail

अफगानिस्तान : तालिबान की जेल से 23 सुरक्षाकर्मी रिहा

काबुल, 18 फरवरी (हि.स.)। अफगान नेशनल आर्मी के कमांडो ने गुरुवार को कुंडूज प्रांत में तालिबान की जेल से 23 सुरक्षाकर्मियों को रिहा कर दिया। स्थानीय अधिकारी मोहम्मद ओमर हकताश ने मीडिया को बताया कि यह विशेष अभियान काबुली किश्लाक जिले में चलाया गया। रिहा किए गए लोगों को मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद सेना के कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया गया। दरअसल, आतंकवादी उन स्थानों पर अपने ठिकाने बनाए हुए हैं, जहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कम है। इससे पहले सोमवार रात को बानलान प्रांत में अफगान कमांडो ने 42 लोगों को रिहा किया था। इन लोगों में सेना के 24 जवान भी शामिल थे। हालांकि तलिबान ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in