म्यांमार में कोविड-19 के 96 नए मामले आए

96-new-cases-of-kovid-19-arrived-in-myanmar
96-new-cases-of-kovid-19-arrived-in-myanmar

यांगून, 28 मई (आईएएनएस)। म्यांमार ने पिछले 24 घंटों में 96 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जिससे गुरुवार को संख्या बढ़कर 143,414 हो गई। स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 3,216 है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 132,269 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को कोविड-19 के लिए कुल 1,788 नमूनों का परीक्षण किया गया, जो फरवरी की शुरूआत में प्रतिदिन परीक्षण किए गए लगभग 10,000 नमूनों से कम है। इस वायरस का पहली बार म्यांमार में पिछले साल 23 मार्च में पता चला था। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in