40-people-injured-in-violence-over-koran-burning-incident-in-sweden-many-arrested
40-people-injured-in-violence-over-koran-burning-incident-in-sweden-many-arrested

स्वीडन में कुरान जलाने की घटना पर भड़की हिंसा में 40 लोग घायल, कई गिरफ्तार

लंदन, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। स्वीडन में कुरान की प्रतियां जलाने की कट्टर दक्षिणपंथी संगठन की योजना के विरोध में कई जगह हिंसक झड़पे हुई हैं, जिसमें करीब 40 लोग घायल हुये हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को बताया कि स्वीडन में भड़की हिंसा में 26 पुलिसकर्मी और 14 आम नागरिक घायल हुये हैं जबकि उग्र भीड़ ने 20 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। स्वीडन के कई शहरों में हिंसा भड़की है। पुलिस का कहना है कि हिंसा की घटनाओं में 200 से अधिक लोग शामिल हैं और 40 लोगों गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस का मानना है कि ये हिंसा आपराधिक गैंग के नेटवर्क ने आयोजित की है। हिंसा में शामिल कुछ लोगों को पुलिस और स्वीडन का सुरक्षाबल पहले से जानता था। बीबीसी के अनुसार, स्वीडन में शुक्रवार को ओरेब्रो शहर और रिंकेबाई में, शनिवार को माल्मो शहर में हिंसा भड़की जबकि रविवार को नॉर्कोपिंग में हिंसा हुई। स्वीडन के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख एंडर्स थॉर्नबर्ग ने कहा कि उन्होंने अब तक नॉर्कोपिंग जैसे हिंसा नहीं देखी। पुलिस ने हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिये हवा में गोलियां चलायीं, जिससे तीन लोग घायल हो गये। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडिश नेता रैस्मस पैलडन ने कुछ दिनों पहले स्वीडन के एक मुस्लिम बहुत इलाके में कथित रूप से कुरान की एक प्रति जलायी थी और कहा था कि वह अपनी रैली के दौरान कुरान की और प्रतियां जलायेगा। रैस्मस ने साल 2017 में हार्ड लाइन यानी स्ट्राम कर्स नाम से दक्षिणपंथी पार्टी का गठन किया था। वह पेशे से वकील है और यूट्यूबर है। इस्लाम धर्म के लिये कुरान एक पवित्र किताब है। बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडन में कुरान की प्रति जलाने की सऊदी अरब, ईरान और इराक ने निंदा की है। ईरान और इराक ने स्वीडन के राजदूत के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in