23-afghan-commandos-killed-during-clash-with-taliban
23-afghan-commandos-killed-during-clash-with-taliban

तालिबान के साथ संघर्ष के दौरान 23 अफगान कमांडोज की मौत

काबुल, 17 जून (हि.स.)। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत फरयब में तालिबान के साथ संघर्ष के दौरान अफगान की सेना की विशेष इकाई के 23 सदस्यों की मौत हो गई है। फरयब प्रांत के दौलत अबाद जिले में सैनिकों और कमांडोस ने मिलकर आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान चलाया। इस दौरान छह पुलिसवाले घायल भी हुए हैं। दरअसल रुकी हुई शांति प्रक्रिया के बीच देश में हिंसा चरम पर है। सरकारी अधिकारी ने बताया है कि भारी संघर्ष के बाद जिले के केंद्र से सुरक्षा बल पीछे हट गए हैं और अब करमकोल जिले में तैनात हैं। इसके अलावा यह जानकारी भी दी गई है कि एक दिन में कम से कम 80 जिलों में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच लड़ाई होती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in