22-tibetan-youth-and-drama-hamlet
22-tibetan-youth-and-drama-hamlet

22 तिब्बती युवा और ड्रामा हैमलेट

बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)। 17 से 19 मार्च तक पेइचिंग कैपिटल थिएटर में तिब्बती स्वायत्त प्रदेश के आधुनिक नाटक मंडली के युवा तिब्बती कलाकारों ने एक के बाद एक चीनी और तिब्बती दोनों भाषा के संस्करण का ड्रामा हैमलेट प्रस्तुत किया । इस नाटक के 22 तिब्बती युवा कलाकार वर्ष 2021 में शांगहाई ओपेरा कॉलेज के अभिनय विभाग से स्नातक हुए। स्नातक से पहले उन्होंने कॉलेज में हैमलेट का अभ्यास किया और पिछली गर्मियों में शांगहाई में प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहया गया। इसी कारण उन सभी को तिब्बती आधुनिक नाटक मंडली में भर्ती होने का अवसर प्राप्त हुआ। वर्ष 2017 में जब उन 22 तिब्बती युवाओं ने शांगहाई ओपेरा कॉलेज में प्रवेश किया, तो वे चीनी भाषा भी अच्छी तरह बोल नहीं पाते थे और ड्रामा के बारे में बहुत अधिक जानकारी भी नहीं थी। चार साल सीखने के बाद वे पूरी तरह बदल गये हैं। ड्रामा में हैमलेट का अभिनय करने वाले चाशीपिनपा लोपू ने बताया कि हैमलेट में कई दार्शनिक ज्ञान निहित हैं। इस नाटक से मुझे पता चला है कि जीवन व मरण क्या है और कठिनाई को कैसे दूर किया जाता है और कैसे सोचा जाता है। इस कालजयी नाटक में तिब्बती गीत व परंपरागत नृत्य शामिल हैं, जिससे यह नाटक अधिक विशिष्ट दिखाई प्रतीत होता है। इस नाटक के प्रमुख निर्देशक फु त्सुनशी हैं, जो चीनी ओपेरा कलाकार संघ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि ये बच्चे सब चरागाह से आते हैं। कला और शिक्षण से उन्होंने अपना जीवन और भाग्य बदला है। पेइचिंग में हैमलेट का प्रदर्शन करने के बाद 22 तिब्बती युवा देश भर में हैमलेट की प्रस्तुति देंगे। (साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग ) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in