12-million-tonnes-of-cargo-sent-after-china-laos-rail-route-started
12-million-tonnes-of-cargo-sent-after-china-laos-rail-route-started

चीन-लाओस रेल मार्ग शुरू होने के बाद 12 लाख टन कार्गो भेजा गया

बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग और लाओस की राजधानी वियनतियाने को जोड़ने वाले चीन-लाओस रेल मार्ग के खुलने के पिछले 100 दिनों में कुल 12 लाख टन कार्गों भेजा जा चुका है। साथ ही 18 लाख पर्यटकों ने इस रेल मार्ग से यात्रा की है। यह रेल मार्ग सुरक्षित, हरित, सुविधापूर्ण प्रचलन वातावरण की वजह से लोगों के यात्रा करने का पहला विकल्प बन गया है। आंकड़े बताते हैं कि चीन-लाओस रेल मार्ग के खुलने के 100 दिनों में चीन के 13 प्रांतों और शहरों से कार्गो लाओस, म्यांमार, कंबोडिया, थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर और बांग्लादेश आदि देशों को निर्यातित किया गया है। चीन के खुनमिंग से वियनतियाने जाने में सिर्फ 26 घंटे लगते हैं, जो सामान्य अंतर्राष्ट्रीय कार्गो ट्रेनों की तुलना में बहुत तेज है। इस रेल मार्ग के खुलने से लाओस के वियनतियाने से चीन के खुनमिंग आने के कार्गो के हस्तांतरण के खर्च में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आयी है। साथ ही लाओस में घरेलू रेल लाइन के खर्च में भी 20 से 40 प्रतिशत की कमी हो सकती है। आरसीईपी के औपचारिक तरीके से प्रभावी होने के बाद चीन और लाओस के बीच रेल मार्ग से कार्गो की मात्रा आगे स्थिर रूप से बढ़ती रहेगी। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in