-फीनिक्स-चिड़ियाघर-में-75-जीवों-को-कोरोना-वैक्सीन-लगाई-गई-
-फीनिक्स-चिड़ियाघर-में-75-जीवों-को-कोरोना-वैक्सीन-लगाई-गई-

फीनिक्स चिड़ियाघर में 75 जीवों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई

न्यूयार्क , 11 दिसंबर(आईएएनएस)अमेरिका के मशहूर फीनिक्स चिड़ियाघर में 75 जीवों को कोराना से बचाव के लिए कोराना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। द न्यूजवीक के मुताबिक इन जीवों में सुमात्रा टाईगर, जेगुआर और अफ्रीकी शेरों के अलावा प्राइमेटस जैसे बोर्निया के ओरांगउटान , छोटे तामरिन, मिस्र के फ्रूट बैट्स, आरमाडिलोज और दो अंगूठे वाले स्लॉथ शामिल थे। इस वैक्सीन को खासतौर पर जीवों के लिए ही अमेरिकी कंपनी जोइटिस ने बनाया गया है और इसे इस वर्ष के शुरू में कृषि विभाग की तरफ से लाइसेंस दिया गया था। इस कंपनी ने पहले सान दिएगो सफारी पार्क में जनवरी में प्रयोग के तौर पर कुछ गोरिल्लाों को कोरोना टीके लगाए थे। इस वैक्सीन को फीनिक्स के जिस चिड़ियाघर के जीवों को लगाया गया है उनमें कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है और न ही ऐसा कोई प्रमाण मिला है कि जानवरों में कोराना हुआ है। लेकिन चिड़ियाघर प्रशासन किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है क्योंकि कुछ अन्य चिड़ियाघरों में जीवों के बीमार होने की रिपोटेर्ं मिली थी। --आईएएनएस जेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in